WELCOME ON THE OFFICIAL SITE OF BILASPUR SCHOOL LECTURERS ASSOCIATION.

Wednesday, December 7, 2011

आंध्र प्रदेश माडल पर पदोन्नति मांगी


शिमला। प्रदेश स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से यूजीसी के नियमों को पूरा करने वाले लेक्चरर को आंध्र प्रदेश के माडल पर कालेज में पदोन्नति देने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष नरोत्तम ठाकुर, महासचिव राजेंद्र ठाकुर और मुख्य प्रेस सचिव रणवीर ठाकुर ने बताया कि स्कूलों में एमफिल और पीएचडी कर चुके लेक्चरर को विशेष वेतन बढ़ोतरी दी जाए। नियमित करने के लिए बीएड में पचास फीसदी की शर्त को हटाया जाए।स्कूलों में प्रधानाचार्यों और इससे ऊपर के पदों पर पुनर्नियुक्ति को शीघ्र ही समाप्त किया जाए। अनुबंध और पैरा स्कूल लेक्चरर की छुट्टियों को शीघ्र ही बढ़ाने, पंजाब की तर्ज पर ग्रेड पे 5400 रुपये देने, पदनाम को बदलने का विरोध करने से लेकर अन्य मांगों को शीघ्र ही पूरा करने की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि स्कूल लेक्चररों की मांगों को लेकर शीघ्र ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।
• आभार :अमर उजाला

No comments:

Post a Comment