WELCOME ON THE OFFICIAL SITE OF BILASPUR SCHOOL LECTURERS ASSOCIATION.

NEWS

टेन्योर प्रवक्ताओं को सारे लाभ् प्रथम नियुक्ति देने से प्रवक्ता खुश

मंडी  हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा सभी टेन्योर प्रवक्ताओं को प्रथम नियुक्ति से एरियर सहित वित्तीय लाभ जारी करने पर धन्यवाद किया है। राज्य प्रेस सचिव ललित ठाकुर द्वारा  संघ के राज्य अध्यक्ष डा. नरोत्तम ठाकुर तथा राज्य महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री का यह निर्णय सभी टेन्योर प्रवक्ताओं को जारी करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही संघ के नए प्रवक्ताओं को भविष्य में पीजीटी पदनाम देने पर कड़ा एतराज जताया है। संघ का कहना है कि एक ही वर्ग में विभिन्न पदनाम तर्कसंगत नहीं हैं। इससे प्रधानाचार्य की पदोन्नति के लिए विसंगतियां पैदा हो जाएंगी।
December 9th, 2011
आभार:दिव्य हिमाचल्


आंध्र प्रदेश  माडल पर पदोन्नति मांगी
शिमला। प्रदेश स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से यूजीसी के नियमों को पूरा करने वाले लेक्चरर को आंध्र प्रदेश के माडल पर कालेज में पदोन्नति देने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष नरोत्तम ठाकुर, महासचिव राजेंद्र ठाकुर और मुख्य प्रेस सचिव रणवीर ठाकुर ने बताया कि स्कूलों में एमफिल और पीएचडी कर चुके लेक्चरर को विशेष वेतन बढ़ोतरी दी जाए। नियमित करने के लिए बीएड में पचास फीसदी की शर्त को हटाया जाए।स्कूलों में प्रधानाचार्यों और इससे ऊपर के पदों पर पुनर्नियुक्ति को शीघ्र ही समाप्त किया जाए। अनुबंध और पैरा स्कूल लेक्चरर की छुट्टियों को शीघ्र ही बढ़ाने, पंजाब की तर्ज पर ग्रेड पे 5400 रुपये देने, पदनाम को बदलने का विरोध करने से लेकर अन्य मांगों को शीघ्र ही पूरा करने की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि स्कूल लेक्चररों की मांगों को लेकर शीघ्र ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। 
आभार :अमर उजाला






प्रवक्ताओं को मंजूर नहीं पीजीटी पदनाम
मैहतपुर (ऊना)। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ताओं ने दो टूक कहा है कि लेक्चरर की जगह पीजीटी पदनाम कतई मंजूर नहीं है। प्रदेश सरकार ने इस पदनाम को बहाल नहीं रखा तो प्रदेश भर के स्कूल प्रवक्ता संघर्ष से भी गुरेज नहीं करेंगे। मंगलवार को ऊना के देहलां वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रवक्ताओं का प्रदेश स्तरीय सेमीनार आयोजित हुआ। विशिष्ट आमंत्रित सदस्य प्रिंसीपल सुशील शर्मा ने प्रदेश प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. नरोत्तम ठाकुर को शपथ दिलाई। 

सेमीनार में में शिक्षकों ने आवाज उठाई कि विशिष्ट माध्यमिक स्कूलों में उप प्रधानाचार्यों के पद सृजित किए जाने चाहिए। प्रिंसीपल के पदों के लिए भरती एवं पदोन्नति नियम प्राध्यापकों और मुख्याध्यापकों की तादाद के आधार पर तय होने चाहिए। पंजाब की तर्ज पर 4-9-14 के टाइम स्केल और बढ़ी हुआ ग्रेड पे लागू किए जाने, कालेज प्रवक्ताओं के 25 फीसदी पद स्कूल कैडर से पदोन्न करने और विज्ञान परामर्शदाता का पद हर जिले में सृजित करने की मांग की ।

वर्ष 2005 से पूर्व नियुक्त अनुबंध आधार के प्रवक्ताओं को बीएड की शर्त का कड़ा विरोध दर्ज किया गया। अनुबंध और पैरा प्रवक्ताओं को नियुक्ति प्रवक्ताओं की तर्ज पर सभी अवकाश तथा सीपीएफ की मांग भी गूंजी। खंड स्तर पर परियोजना अधिकारियों के पद सृजित करने, उन्हें प्रवक्ता पद से ही भरे जाने, एमफिल, पीएचडी कर चुके प्राध्यापकों को कालेज प्रवक्ताओं की तर्ज पर विशेष वेतन वृद्धि और विज्ञान प्रवक्ताओं को प्रयोग भत्ता देने, व्यावसायिक प्रवक्ताओं द्वारा लिए गए स्थगना आदेश को हटाने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करने के साथ साथ अनेक अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम ठाकुर, महामंत्री राजेन्द्र ठाकुर, मुख्य सलाहकार कृष्णचंद, संगठन मंत्री पकंज, वित्त सचिव डा. राजगीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौंडल, प्रेस सचिव रणवीर ठाकुर, डा. देस राज, सुरेंद्र मनकोटिया, एक्शन कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष केहर सिंह बैंस, समन्वय महेश कुमार, प्रदेश प्रेस सचिव डा. महेंद्र गोपाल शास्त्री, केडी शर्मा, राकेश जसवाल, उपेंद्र राणा, महिला विंग की अध्यक्ष अलका जोशी, हरिओम सहोड़ समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इन लोगों ने अपने विचार रखे।
•मांगों को लेकर संघर्ष से गुरेज नहीं करेंगे : संघ 
•देहलां में एक सुर में बोले प्रवक्ता
•प्रदेश स्तरीय सेमीनार में बनाई रणनीति 
आभार:अमर उजाला



बीएड बैक डेट की शर्त मंजूर नहीं
कंदरौर — प्राध्यापकों ने सरकार से पंजाब की तर्ज पर बढ़ी हुई 5400 रुपए ग्रेड-पे जारी करने, बकाया वेतन एरियर का एकमुश्त भुगतान करने, चिकित्सा, मकान भत्तों को जारी करने की मांग की है। प्राध्यापकों ने कहा कि जब कांट्रैक्ट पर प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई तो सभी प्राध्यापक भर्ती के नियमों को पूरा करते थे, लेकिन अब 10-12 वर्षों उपरांत इन प्राध्यापकों के लिए बीएड शर्त बैक डेट से थोपी जा रही है, जो किसी भी सूरत में न्यायसंगत नहीं है। अतः सभी प्राध्यापकों को बीएड में छूट मिले तथा सभी कांट्रैक्ट प्राध्यापक आठ वर्षों के कार्यकाल के उपरांत ही नियमित माने जाएं तथा इन्हें सभी वित्तीय लाभ नियमित प्राध्यापकों की तर्ज पर मिलने चाहिए। हिमाचल स्कूल प्राध्यापक संघ जिला बिलासपुर की नवगठित कार्यकारिणी ने स्कूल प्राध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की। इस मौके पर आगामी तीन सालों का एक्शन प्लान एजेंडा तैयार किया। संघ के नेताओं ने सरकार को चेताया कि प्राध्यापकों के पदनाम से छेड़छाड़ न की जाए, ताकि प्राध्यापकों को स्कूलों में जमा एक तथा जमा दो कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाता है। इस बैठक में संघ के संरक्षक सुरेंद्र पाल, तिलक शुक्ला, अजय मोहन, अमित कौशल, सुरजीत ठाकुर, बलदेव शर्मा, अनिल शर्मा, पवन शर्मा, सुरेश भारद्वाज, राजपाल कपूर, सुरेंद्र ठाकुर, अशोक, ओंकार, सतीश महाजन, गुरमीत, अनिल, सुरेश, पवन शर्मा, आदित्य रतन, विनोद, रवि नड्डा, सुभाष, हंसराज, मनोज ठाकुर, राजेश, राजपाल शर्मा, पवन शर्मा, राजेश, चमन कपूर, राजेश शर्मा, दिनेश डोगरा, अश्वनी राणा, आदि मौजूद थे

आभार: दिव्य हिमाचल







स्कूल प्रवक्ता संघ ने उठाई मांग 
• आभार :अमर उजाला ब्यूरो
राज्य स्कूल प्रवक्ता संघ वर्ष 2008 में नियमित हुए प्रवक्ताओं पर से बीएड की शर्त हटाने पर अड़ गया है। संघ ने आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके पैरा अध्यापकों तथा प्राध्यापकों को नियमित करने की मांग भी की है।
संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव सुभाष संघेल, कार्यकारिणी सदस्य देश राज नारटा, मनमोहन ठाकुर, संजीव शर्मा, नीम चंद झिंगटा, सुरेश चौहान, त्रिलोक ठाकुर, भगवान सिंह बाल्टू तथा रणधीर राथटा ने बताया कि जिन कांट्रेक्ट प्रवक्ताओं को वर्ष 2008 में सरकार ने नियमित किया था। इन प्रवक्ताओं को बीएड से छूट देने की मांग संघ उठा रहा है।
शिक्षा विभाग की गलती से एक ही बैच के प्रवक्ताआें के साथ बीएड की शर्त पर भेदभाव हो रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि 8 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर चुके पैरा अध्यापक तथा प्राध्यापकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। ताकि अध्यापकों और प्राध्यापकों को सही समय पर विभागीय लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने स्कूली प्रवक्ताओं का ग्रेड-पे 4400 से बढ़ाकर 5400 किया है। इस बढ़े हुए ग्रेड पे का लाभ हिमाचल के स्कूल प्रवक्ताओं को भी मिलेगा।
इस उपलब्धि के लिए संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. नरोतम ठाकुर का भी योगदान रहा है।
डा. नरोतम ठाकुर की अध्यक्षता में संघ का प्रतिनिधि मंडल पंजाब के स्कूली प्रवक्ताओं के साथ मिलकर पंजाब के मुख्यमंत्री से मिला था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पंजाब ने ग्रेड पे बढ़ा दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंजाब के तर्ज पर हिमाचल में भी स्कूली प्रवक्ताओं को बढ़ा हुआ ग्रेड-पे शीघ्र दिया जाए।
संघ को उम्मीद है कि सरकार इन मांगों पर अमल करके इस वर्ग को राहत प्रदान करेगी।



आभार :अमर उजाला ब्यूरो

वेतन बढ़ोतरी की दी बधाई 
सोलन । हिमाचल प्रदेश प्राध्यापक संघ ने प्रदेश के सभी प्राध्यापकों को पंजाब के समान पेय ग्रेड होने पर बधाई दी है। संघ के महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि डा. नरोत्तम ठाकुर के प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष बनते ही स्कूल प्रवक्ता संघ के साथ हुई वेतन विसंगति को दूर करने का प्राथमिकता के आधार पर लिया तथा अंत में स्कूल प्राध्यापकों के दबाव के चलते सरकार ने स्कूल प्रवक्ताओं को ग्रेड पेय बढ़ा दिया। पहले स्कूल प्रवक्ताओं तथा कालेज प्रोफेसरों को मूल वेतन बराबर होता था लेकिन वर्तमान में इसमें काफी अंतर आ गया था लेकिन इस पेय ग्रेड बढ़ने के साथ अब यह अंतर काफी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब प्रवक्ताओं, मुख्य अध्यापकों तथा प्रधानाचार्यों का स्केल बराबर कर दिया गया है। संघ स्कूल प्राध्यापकों के हितों के लिए लड़ी गई इस लड़ाई की सबसे बड़ी जीत मानता है तथा इस जीत के लिए सभी प्रवक्ताओं को बधाई देता है। इस जीत से प्राध्यापकों को मनोबल बढ़ेगा। प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष डा. नरोत्तम ठाकुर ने प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को पेय ग्रेड की बढ़ोत्तरी के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह प्रवक्ता संघ के हितों को सुरक्षित रखेंगे।




आभार :अमर उजाला ब्यूरो

आभार :अमर उजाला ब्यूरो


 रिजल्ट पालिसी बदलने की तैयारी


शिमला। प्रदेश शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं की रिजल्ट पालिसी को ढीला करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय स्तर से इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाना है। विभाग पहले की तर्ज 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव फिर से तैयार कर रहा है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड के रिजल्ट का 50 फीसदी से कम रिजल्ट देने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है। चालू वर्ष में नई नीति के तहत एक हजार से ज्यादा स्कूलों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में विभाग ने कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों की सूची तैयार कर इंक्वायरी शाखा को भेज दी है। 

सूत्र बताते हैं कि उच्च शिक्षा विभाग में उपनिदेशकों की बैठक में रिजल्ट पालिसी में राहत देने के मुद्दे पर चरचा हुई थी। अब विभाग ने इसी बैठक के आधार पर सरकार को पालिसी में ढील देने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का फैसला लिया है। शीघ्र ही इसका प्रस्ताव तैयार किया जाना है। इसमें स्कूल में पच्चीस फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर ही कार्रवाई का प्रावधान होगा, हालांकि वर्तमान में विभाग बोर्ड के रिजल्ट का विषय में पचास फीसदी रिजल्ट न देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई कर रहा है। विभाग का तर्क है कि नई पालिसी में कई मद ऐसे हैं, जिन्हें निकाल कर कम रिजल्ट देने वालों को अलग करना काफी मुश्किल हो सकता है। इसके साथ ही यह पालिसी पहले के मुकाबले सख्त है, हालांकि शिक्षक पढ़ाई के अलावा अन्य कार्यों में भी व्यस्त रहते हैं। 

निदेशक उच्च शिक्षा ओपी शर्मा ने बताया कि बैठक में उठी मांग के आधार पर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाना है। 

•शिक्षा विभाग शीघ्र सरकार को भेजेगा प्रस्ताव 
•25 फीसदी रिजल्ट आने पर होगी कार्रवाई 

•अभी 50 फीसदी वालों पर भी होती है कार्रवाई 

•पालिसी के तहत 1000 से ज्यादा स्कूल दायरे में




ओंकार को चीफ पैट्रन बनाया
प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ की कार्यकारिणी घोषित 
आभार: • अमर उजाला ब्यूरो
मंडी। प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष नरोतम ठाकुर और महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने राज्य कार्यकारिणी कीघोषणा कर दी है। कार्यकारिणी में चीफ पैट्रन ओंकार शर्मापैट्रन भोपाल सिंहडागिरधारी सिंह ठाकुरनिरंजन शर्माडादेश राजशर्माहरदेव कनवारडाअरविंदरूप सिंह शर्मा एवं स्वरूप सिंह पठानिया को चुना गया है। मुख्य सलाहकार कृष्ण चंदसलाहकार डा.मोहिंदर ठाकुरदलीप सिंहडीपी शर्माराजेंद्र शर्माअंबोज कौशलविपन माहिलसुनील बन्याल एवं नरेंद्रकानूनी सलाहकार एसकेशर्मावरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कौंडलभूपेंद्र ठाकुरगिरीश धरवालप्रकाश चंद एवं गोपी चंद डोगराउपाध्यक्ष सबीर मोहम्मदराजेशवैद्यरमेश विजलवानीमोहिंदर वर्मासुरेंद्र शर्मा एवं रमेश चौधरीकोष सचिव राजगीर सिंहमुख्य संगठन सचिव पंकज कुमार,संगठन सचिव सुरजीत ठाकुरदिनेश डोगराविकास कुमारअजय कुमार एवं तेजिंदर सिंहसंयुक्त सचिव सुरेश पठानियाराजेशशर्मारणवीर सिंहराकेशधीरेंद्र पठानियासुरेंद्र कुमारसुभाष सहगलमुख्य हैडक्वार्टर सचिव संजय देष्टामुख्य प्रेस सचिवरणवीर ठाकुरप्रेस सचिव ललित ठाकुरराम गोपालचमन कपूरअनिल डोगराहरीश चौधरीमोहन लालमोहिंदर गोपाल एवं राधेश्यामवैब सचिव नरेश ठाकुरसचिव कुलदीपचंद्र कांतप्रकाश पालअश्वनी राणाइंद्र सिंहविरेंद्र चड्डारमेश नेगी एवं प्रशांत,मुख्य कोषाध्यक्ष कुलदीप चंद तथा कोषाध्यक्ष रवि कांतजगदीश कुमारगुरबच्चन सिंहसुरेंद्र सिंह मनकोटियालेख राज एवं देवीचंद को चुना गया है। 
आभार: दिव्य हिमाचल 

पंजाब के साथ मिलकर लड़ेंगे लेक्चरर
मंडी — प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ग्रेड-पे और पे-बैंड को लेकर पड़ोसी राज्य पंजाब की लेक्चरर एसोसिएशन के साथ मिलकर जंग लड़ेगा। साथ ही प्रवक्ताओं को एक ही कार्य सौंपने का मामला प्रमुखता से सरकार व विभाग के समक्ष उठाया जाएगा। इसके अलावा संघ ने दो टूक कहा है कि अनुबंध और पीजीटी सभी प्रवक्ता मात्र जमा एक और दो कक्षाएं ही पढ़ाएंगे। संघ के संयुक्त महासचिव सुरेश पठानिया ने मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि संघ के प्रधान डा. नरोत्तम ठाकुर और महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को राज्य कार्यकारिणी का गठन भी कर दिया है। इसके अलावा संघ ने स्टेट एक्शन कमेटी, जोनल एक्शन कमेटी नोर्थ जोन (कांगड़ा-चंबा) , बेस्ट जोन ऊना-हमीरपुर, साउथ जोन बिलासपुर, कुल्लू तथा लाहुल-स्पीति की एक्शन कमेटी गठित की गई है। साथ ही संघ ने लीगल एक्शन कमेटी, संपर्क एडिटोरियल, वूमेन एग्जीक्यूटिव कमेटी का गठन किया है। सुरेश पठानिया ने बताया कि ओंकार वर्मा को चीफ पैट्रन तथा भोपाल सिंह, गिरधारी सिंह, निरंजन, देशराज, हरदेव कंवर, डा. अरविंद, रूप लाल शर्मा, स्वरूप पठानिया को पैट्रन बनाया गया है। कृष्ण चंद मुख्य सलाहकार, मोहिंद्र ठाकुर, दलीप ठाकुर, डीपी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अंबोज कौशल, विपिन, सुनील बन्याल तथा नरेंद्र को सलाकार का कार्य सौंपा गया है। एसके शर्मा संघ के कानूनी सलाहकार होंगे। कार्यकारिणी में सुरेंद्र कौंडल, भूपेंद्र ठाकुर, गिरीश, प्रकाश तथा गोपी चंद को वरिष्ठ उपप्रधान, सवीर मोहम्मद, राजेश वैद्य, रमेश, मोहिंद्र वर्मा, सुरेंद्र शर्मा तथा रमेश चौधरी को उपप्रधान, डा. राजगीर सिंह को सचिव, पंकज कुमार को मुख्य प्रबंध सचिव, सुरजीत ठाकुर, दिनेश डोगरा, विकास कुमार, अजय कंबोज व तेजेंद्र सिंह को प्रबंधकीय सचिव, राजेश शर्मा, रणवीर सिंह, राकेश कानूनगो, धीरेंद्र पठानिया, सुरेंद्र कुमार ठाकुर तथा सुभाष को संयुक्त सचिव, संजय को सचिव हैड क्वार्टर, रणवीर ठाकुर को मुख्य प्रेस सचिव तथा ललित ठाकुर, डा. राम गोपाल, चमन कपूर, अनिल डोगरा, हरीश चौधरी, मोहन लाल, मोहिंद्र गोपाल तथा राधे श्याम को प्रेस सचिव बनाया गया है। नरेश ठाकुर संघ वेब सचिव होंगे। इसके अलावा कुलदीप चंद्रकांत, प्रकाश पाल, अश्वनी राणा, डा. इंद्र सिंह, वीरेंद्र चड्डा, रमेश नेगी व प्रशांत सचिव तथा कुलदीप चंद चीफ ऑडिटर का दायित्व सौंपा गया है।
शिक्षकों ने पदनाम बदलने पर जताया रोष
मनाली — हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ जिला कुल्लू के पदाधिकारी एवं प्राध्यापक नेता इकाई के प्रधान भीम कटोच की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक उच्च डाक्टर ओपी शर्मा से मिले। उन्होंने मांग पत्र सौंपते हुए निदेशक से प्राध्यापक के पदनाम को प्राध्यापक से बदलकर पीजीटी करने का विरोध जताया। प्रेस सचिव मोहन ठाकुर ने बताया कि निदेशक ने मांग पत्र पर साहनुभूति के साथ विचार करने का आश्वासन दिया तथा संघ के भविष्य की चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कालेज कैडर की भर्ती में 25 प्रतिशत पदों को पात्र स्कूल प्राध्यापक से भरा जाने की म ांग भी रखी। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इस प्रकार की भर्ती किसी भी प्रकार के यूजीसी नियमों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुबंध प्राध्यापकों को 12 आकस्मिक अवकाश के साथ-साथ अन्य प्रकार के अवकाश भी प्राप्त हों, जो अन्य स्थायी प्राध्यापकों को प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि टीजीटी प्रर्याप्त मात्रा में है, तो अनुबंध प्राध्यापकों को छह से 10 तक की कक्षा न दी जाए। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों के नियमितीकरण का कार्य भी अनियमित है, जिसमें भी तेजी लाई जाए।
आभार:दिव्य हिमाचल  November 15th, 2011


सीधी भर्ती से नियुक्त होंगे स्कूल प्रिंसिपल
आभार:अमर उजाला ब्यूरो शिमला।
हिमाचल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल पद के लिए भी सीधी भरती कोटा तय हो सकता है। शिक्षक संगठनों कीमांग के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने इस बारे में एक प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव में 20 फीसदी पद सीधी भरतीके लिए रखे गए हैं। इस पर सभी शिक्षक संगठनों से राय मांगी गई है। गौरतलब है कि हेडमास्टरों की सीधी भरती केखिलाफ हाल ही में निदेशालय का घेराव तक हो चुका है। सूत्र बताते हैं कि सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रिंसिपल पद केलिए 20 फीसदी कोटा प्रस्तावित है। प्रस्ताव है कि हेडमास्टर कोटे से 40 फीसदीलेक्चरर कोटे से भी 40 और 20फीसदी पद सीधी भरती से भरे जाएं। हालांकिइसके लिए विभाग को भरती एवं पदोन्नति नियम बदलने होंगे,जिसकी प्रक्रिया लंबी है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ओपी शर्मा ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहींलिया है। कुछ शिक्षक इसकी मांग कर रहे हैं।
सरकार के फैसले से प्रवक्ता संघ खुश
शिमला — प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य संगठन सचिव परम देव शर्मा ने कहा कि प्रवक्ता वर्ग काफी लंबे समयसे प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के लिए प्रयासरत है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की है कि संघ के वर्तमान राज्याध्यक्षनरोत्तम ठाकुर के नेतृत्व में संघ सभी मांगों पर गंभीर है और सरकार के समक्ष प्रवक्ताओं की हर मांग को मजबूती सेउठा रहा है। उन्होंने भर्ती की तैयारी का स्वागत करने के साथ यह भी मांग की है कि सरकार एवं विभाग किसी भीप्रकार के मसौदे को अंतिम रूप देने से पूर्व प्रवक्ता संघ के साथ बैठक कर ही निर्णय लें। उन्होंने कहा कि इसमें कम सेकम 10 वर्ष का सरकारी सेवा का अनुभव हिमाचल में होना चाहिए।
आभार: दिव्य हिमाचल 

No comments:

Post a Comment